आज जानते हैं अंकुश हाजरा जीवन परिचय (Ankush Hazra Jivan Parichay) | अंकुश हाज़रा एक बंगाली एक्टर हैं और ये भारत में रहते हैं |
इनकी भाषा बंगाली है और ये बंगाली फिल्मो के जानेमाने कलाकार हैं | उन्होंने बंगाली फिल्मो में अच्छा नाम कमाया है और बंगला फिल्मो में इन्होने 'Kellafate' फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत की है | इस फिल्म को 2010 में रिलीज़ किया गया था |
अंकुश हाज़रा के करियर की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी | इन्होने अपने अभिनय क्षमता का परिचय देते हुये फिल्मो के निर्देशक Pijus Saha को अपने काम से बेहद प्रभावित किया |
जब Pijus उस समय में एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म Kellafate का निर्माण करने जा रहे थे और ये फिल्म Entertainment P4 के बैनर के तहत बन रही थी |
जो की बंगाल फिल्मो के लिए एक बड़ा बैनर है और किसी भी निर्माता और हीरो को इस बैनर के तहत फिल्म मिलना उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है |
आपको ये भी बता दे की फिल्म Kellafate का निर्माण और निर्देशन दोनों Pijus Saha ने ही किया था और फिल्म बेहतरीन बनी भी थी | इस फिल्म को बनाने के दौरान Saha ने एक नयी अभिनत्री को हीरो के अपोजिट में साइन किया था जिनका नाम Rupashree है |
इस फिल्म के गानों को लोगो की खूब वाहवाही मिली और उनके डांस सीक्वेंस को भी सराहा गया | वैसे सभी दर्शको को ये बात मालूम थी की अंकुश हाज़रा एक बेहतरीन Dancer भी है और इस के लिए वो Tollywood में प्रसिद्ध हैं|
दर्शको को सिनेमा हॉल तक लाने में इस बात का भी योगदान था | इस फिल्म के बाद Ankush Hazra ने एक और बंगाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म Idiot Of Eskay को साइन किया|
इस फिल्म को Rajib Biswas ने निर्देशित किया था | इस फिल्म में अंकुश हाज़रा की हेरोइन Srabanti Chatterjee थी. जो एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं |
इन्होने फिल्मो में अपनी वापसी बंगाली फिल्म Kanamachi से की, इनकी हाल की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्म Jamai 420 थी जो की ये multistarrer-romantic और कॉमेडी पर आधारित फिल्म थी |
कुछ और भी जानकारी आपके लिए ये है की अंकुश हाज़रा का जन्म भारत में हुवा है और इनका जन्मदिन 14 February को आता है |
ये भारत के नागरिक हैं और बंगाल के Tollywood और बंगाली सिनेमा के रुपहले पर्दे से अपने अभिनय की शुरुआत की| ऑक्यूपेशन के तौर पर देखे तो पेशे से ये Actor के साथ Dancer भी हैं |
ये फिल्म लाइन में 2010 से अभी तक एक्टिव हैं और अपने Notable Work के कारण एक अलग पहचान रखते हैं|
अंकुश हाज़रा फिल्म (Ankush Hazra Movies)
अंकुश हाज़रा की पर्सनल लाइफ भी बेहतरीन हैं और चर्चा में बनी रहती है | हाल में जुलाई 2020 में इनका नाम एक्ट्रेस Oindrila Sen के साथ जोड़ा गया |
इन सब के बावजूद इन्होने फिल्मो में अपने अभिनय की छाप छोड़ी |
इन्होने कुछ फिल्मो में काम किया उनमे से बेहतरीन रही - Kelor Kirti, Ami Je Ke Tomar, Khiladi, Bolo Dugga Maiki आदि |
अंकुश हाज़रा की मूवी जमाई 420 जो 2015 में आई थी, और Ami Je Ke Tomar 2017 की इनदोनो की बेहतरीन फिल्म थी |
हाल के समाचार में ये बात भी निकल के सामने आई की Ankush Hazra मुंबई में Kickboxing और Gymnastics की ट्रेनिंग ले रहे हैं |
ये वो अपने फिजिकल हेल्थ के लिए कर रहे हैं | मुंबई में सिर्फ अपने fitness के लिए ही गए हैं और बहुत जल्द वापसी करेंगे | कोलकाता वापसी के बाद ये अपने आगामी फिल्म 'D 4 Dance' की शूटिंग में व्यस्त हो जायंगे |
ये Raja Chanda की फिल्म है | अंकुश हाज़रा किस बॉलीवुड अभिनेता के फैन हैं? आपको ये जानकर हैरानी होगी की अंकुश बॉलीवुड के एक्टर Shah Rukh Khan के बहुत बड़े फैन हैं |
इनके साथ ही वो नए जनरेशन के लिए Ranveer Singh, Varun Dhawan और Hrithik Roshan को पसंद करते हैं| उनके ट्विटर हैंडल @AnkushLoveUAll पर 545.6K followers हैं |
अंकुश हाज़रा कुछ और जानकारी :-
- अंकुश हाज़रा नेट वर्थ - Rs 2 Crore
- अंकुश हाज़रा फ़ोन नंबर - note available
- अंकुश हाज़रा फर्स्ट मूवी - Kellafate
- अंकुश हाज़रा न्यू मूवी - D 4 Dance
ये थी अंकुश हाजरा जीवन परिचय (Ankush Hazra Jivan Parichay) | आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताये और अगर अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करे |