Type Here to Get Search Results !

चंद्रप्रभा की जीवनी | Chandraprabha Jivan Parichay

आज इस पोस्ट में चंद्रप्रभा अभिनेत्री जीवन परिचय (Chandraprabha Jivan Parichay) की बात करेंगे | 

हिंदी सिनेमा में ऐसे बहुत से नाम हुये जिन्होंने बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बनाया और कई सफल फिल्मो में काम करके प्रशंशा पाई, लेकिन वे कभी भी लाइमलाइट में नहीं रही | 

उन्हें लोगो ने चेहरे से जरुर पहचाना लेकिन अगर उनका नाम लिया जाता था तो लोगो के जेहन में एकबारगी उनका चेहरा नहीं आता था | उनकी पहचान के लिए उनकी फिल्मो में उनके निभाए किरदार की याद दिलानी पड़ती थी | 

चंद्रप्रभा अभिनेत्री बायोग्राफी (Chandraprabha Biography) एक बहुत ही मशहुर अभिनेत्री थी बॉलीवुड में जिनका नाम चंद्रप्रभा (Chandraprabha) था | 

इन्होने कई हिंदी मूवी में अभिनय किया और उनके वो फिल्मे कहानी, अभिनय और गानों के कारण हिट भी रही | उनमे काम करने वाले अन्य कलाकारों ने तो अपनी एक अलग पहचान बनायीं और इनका सिर्फ इमेज बन पाया |

इस पोस्ट के माध्यम से उनके बायोग्राफी (Biography) पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है | अभिनेत्री Chandraprabha का दौर 1936 से 1946 तक रहा और इन्होने इस दौर में कई बेहतरीन फिल्म टॉप के अभिनेतावो के साथ किया | 

उनके फ़िल्मी सफ़र में 1935 में 'Jawani Ki Hawa' आई, 1978 में Badaltey Rishtey और 1945 में Bachpan फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया | 

उन्होंने और भी कई फिल्मे की जो अच्छी चली और उनके व्यक्तित्वा में चार चाँद लगा दिए, जैसे - निर्देशक मणिभाई व्यास की 'Dulha', होमी वाडिया का 'बचपन', जिया सरहदी की 'Yateem', के एम मुल्तानी की 'Umang'| 

ये कुछ बेहतरीन फिल्मे थी जो आज भी bollywood में केंद्रबिंदु बनी हुयी हैं और किसी न किसी बहाने से लोग इन पर चर्चा जरुर करते हैं | 

जैसे आप फिल्म 'बदलते रिश्ते' के गाने की बात करे तो वो मिठास लोगो का बार बार उस गाने को सुनने के लिए बाध्य करता है और फिर उस फिल्म के कलाकारों को भी लोग इसी बहाने याद करते हैं | 

वैसे तो कई बेहतरीन Bollywood Actresses आज फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं फिर भी लोग न जाने क्यों पुराने romantic songs और कलाकारों को याद करते हैं | 

ऐसा लगता है उनमे जरुर कोई खास बात होगी | आज कल की फिल्मो में ऐसे गाने आ रहे है जिनमे Old Hindi Song की सी मिठास ही नहीं आ रही है और गानों की Meaning भी समझाने के लिए प्रयास करना पड़ता है |

एक बात और भी सामने निकल के आती है की Chandraprabha एक Urdu Actress थी जिन्होंने 1935 में Achhut Kanya जैसी बेहतरीन और लीक से हटकर फिल्मो में काम किया | 

आपको ये जानकारी चंद्रप्रभा अभिनेत्री जीवन परिचय कैसी लगी और अगर अच्छी लगी तो शेयर करें |

Tags

Post a Comment

0 Comments