Salman Khan Ki Sabse Jyada Kamane Wali Movie
वैसे जो सलमान खान की लगभग सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं लेकिन उनकी कुछ फिल्मो ने वाकई कमाल कर दिया| उनको इन फिल्मो के द्वारा दर्शको का इतना प्यार मिला की लगा की फिल्म सभी फिल्मो का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी|
Salman Khan Ki Sabse Jyada Kamane Wali Movie
आज आपको ये बात बताने जा रहे हैं इस पोस्ट के माध्यम से की उनकी किस फिल्म ने उनके पांच साल के टिकट खिड़की पर सेल के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया| उस फिल्म की कुछ और रोचक जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे|
सलमान खान की उस फिल्म का नाम था 'तेरे नाम'| यो तो ये फिल्म ब्लाकबस्टर रही और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये| लेकिन सलमान खान द्वारा निभाए गए किरदार राधे का नाम आज भी लोगो की जुबान पे आ जाता है|
ये उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से एक थी| 14 साल का लम्बा सफ़र बीत जाने के बाद भी उनके प्रशंसक इस फिल्म को याद करते हैं|
इस फिल्म में सलमान का किरदार 'राधे' और उनके दोस्तों का रोल इंटरवल के पहले तो हास्य से भरपूर था लेकिन इंटरवल के बाद थोडा कहानी में ट्विस्ट आ गया और सभी का रोल सीरियस हो गया|
लेकिन इस फिल्म की एक बात खास थी की फिल्म का कथानक इतना जोरदार था की लोगो को अपनी सिट से चिपकाये रखा और लोगो ने अंत तक फिल्म को पूरी तन्मयता से देखा| इस फिल्म के बारे में दर्शको की प्रतिक्रिया भावुकता से भरी हुयी थी, इसका मतलब फिल्म उन्हें अंत तक जोड़े रहने में कामयाब थी|
सलमान खान द्वारा अभिनीत 'राधे' का चरित्र में गजब की मासूमियत थी और उस सलमान ने अपने अभिनय छमता का परिचय देते हुये लोगो को महसूस करा दिया है| उनकी ये फिल्म 2003 की एक बड़ी हिट फिल्म थी|
साथ ही ये भी बता दे की इस फिल्म का एक और किरदार चर्चावो में था और लोग उसे पसंद भी करते थे, वो था 'निर्जरा' का किरदार| इस रोल या भूमिका को परदे पर उकेरने वाली अभिनेत्री थी 'भूमिका चावला'|
अब आपके समक्ष कुछ ऐसी बाते साझा कर रहा हूँ जो शायद आप नहीं जानते होंगे इस फिल्म के बारे में|
इस फिल्म के एक दर्शक ने फिल्म से प्रभावित होकर अपना एक हाथ तोड़ लिया था और घायल हो गए थे| वे फिल्म के हीरो सलमान खान के रोल से बहुत प्रभावित हुये थे| शायद एक्शन सीन को दोहराने में ऐसा हुआ हो| ये खतरनाक था और ऐसा नहीं करना चाहिए था|
सलमान खान की इस फिल्म ने पिछले पांच साल के टिकट सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और उस साल की सफलतम फिल्मो में से एक थी| इस फिल्म की हेरोइन के किरदार 'निर्जरा' से नवयुवक बहुत प्रभावित हुये थे और उसी की तरह की कन्या (लड़की) को अपने प्रेम के लिए खोजा करते थे|
भूमिका चावला द्वारा निभाए गए इस किरदार का व्याव्क्तित्वा बहुत प्यारा और अच्छा था, शायद इसी लिए लड़के ज्यदा प्रभावित हुये होंगे| एक और घटना घटनी शुरू हो गयी थी वो थी सलमान खान की हीरे स्टाइल|
इस फिल्म में उन्होंने बहुत लम्बे लम्बे बाल कहानी के हिसाब से बढ़ा रखे थे जो लडको को बहुत पसंद आई थी| उनलोगों ने भी अपने बालो को लम्बा रखना शुरू कर दिया था| आपको ये बता दे की इस फिल्म 'तेरे नाम' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित थी और पहले इस भूमिका को 'अजय देवगन' निभाने वाले थे|
कुछ कारण वश उन्होंने इस भूमिका को निभाने से इंकार कर दिया और फिल्म सलमान की झोली में चली गयी|
इस फिल्म के रोल को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए सलमान खान को कोई पुरस्कार तो नहीं मिला, लेकिन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया|
आपको बता दें की वर्ष 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म टाइगर ज़िंदा है, बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।
वर्ष 2023 में आने वाली फिल्म Kisi ka bhai kisi ki jaan क्या कमाल दिखाती है, देखते हैं |
आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें |
Comments