भारतीय फिल्म जगत में अगर किसी का नाम सबसे बड़ा है तो वो हैं अमिताभ बच्चन का | इनका इतिहास जितना बड़ा है उतना ही लम्बा और रोचक भी |
अमिताभ बच्चन का जीवन संघर्षो से भरा रहा और उन्होंने कभी भी उसके आगे हार नहीं मानी | आज भी लोग उनके संघर्षो से प्रेरणा लेता हैं |
उनकी कही गयी बातें सामान्य व्यक्ति में भी उर्जा का संचार कर जाती हैं |
अमिताभ बच्चन की बातों को लोग बड़े ध्यान से सुनते हैं और कही गयी बातों के तथ्य को समझने की कोशिस करते हैं |
अमिताभ बच्चन की कुल फिल्में कितनी है, Amitabh Bachchan Ki Kitni Filmen Hain
वैसे जहाँ तक पता है की अमिताभ बच्चन ने कोई मूवी नहीं बनायीं है, हाँ उन्होंने कई मूवी में काम जरुर किया है| अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 1969 की हिंदी फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी |
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की बात करे तो इसमें अमिताभ बच्चन को काम करते हुयें करीब 50 साल का समय बीत गया है |
आपको एक रोचक बात बता दे की फिल्म सात हिन्दुस्तानी में काम करने के लिए अमिताभ को मात्र 5000/- रूपये मिले थे, लेकिन उस समय इन पैसो का मूल्य बहुत था | इस फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद अमिताभ को नेशनल अवार्ड मिला |
अमिताभ बच्चन हिट मूवी लिस्ट और अमिताभ बच्चन की कुल फिल्में कितनी है? ऐसा माना जाता है की अमिताभ बच्चन ने अभी तक 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन फिल्मों के हिट होने का प्रतिशत अच्छा है |
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में - जंजीर, रोटी कपडा और मकान, दीवार, शोले, हेरा फेरी, अमर अकबर एन्थोनी, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, लावारिश, नमक हलाल, कुली, मर्द, आखिरी रास्ता, शहंशाह, आज का अर्जुन, मेजर साहब, मोहबतें आदि थी |
ये फ़िल्में सुपर हिट हुईं थी| अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म अमिताभ बच्चन की दूसरी हिट फिल्म थी "आनंद"|
इस फिल्म को 01 जनवरी 1971 को रिलीज़ किया गया और इस फिल्म में उनका रोल डॉक्टर भास्कर बनर्जी का था जो काफी लोकप्रिय हुआ | इसमें लीड रोल में राजेश खन्ना थे |
क्या आपको पता है की अमिताभ बच्चन का डांस किससे प्रेरित होता था?
जैसा की सभी जानते हैं की अमिताभ बच्चन आज के समय में किसी तारुफ़ के मोहताज नहीं हैं | जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब शायद ही उन्हें कोई जानता था लेकिन एक के बाद एक फिल्मों के हिट होने के बाद आज फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें महानायक का दर्जा दे दिया |
वैसे तो अमिताभ बच्चन फिल्मों में डांस, डांस डायरेक्टर के दिशा निर्देश के हिसाब से करते हैं, लेकिन एक समय था की उन्हें डांस करना नहीं आता था और शर्मीले स्वभाव के कारण उन्हें डांस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था | बार बार री-टेक से डायरेक्टर भी परेशांन हो जाते थे |
हिंदी सॉंग अमिताभ बच्चन के फिल्मों में होता था और उसी पर उन्हें डांस करना पड़ता था | प्रश्न ये है की जब अमिताभ बच्चन को डांस करने नहीं आता था तो वो डांस में किस की नकल करते थे? |
इस पर एक मजेदार बात बताना चाहूँगा की आखिर उनको डांस करने का आईडिया और ट्रिक किसने दिया | फिल्म इंडस्ट्री में 'महमूद' साहब का नाम हर कोई जनता है उनकी कॉमेडी से सभी प्रभावित हैं |
एक समय में महमूद साहब का फिल्मों के निर्माता निर्देशक के रूप में बहुत नाम था और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में नए थे | महमूद साहब ने ही अमिताभ बच्चन के शुरूआती समय में उनको काम दिया था |
उनकी लगातार कई फिल्मे फ्लॉप हो चुकी थी और अमिताभ ने फिल्म लाईन को छोड़ने का मन बना लिया था | जब ये बात महमूद साहब को पता चली तो उन्होंने न सिर्फ अमिताभ को मुंबई में रोका बल्कि उन्हें अपनी एक फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' के लिए साइन किया साथ ही एक महत्त्वपूर्ण रोल भी ऑफर किया |
इस दौरान एक गाने की शूटिंग में डांस का सीन फिल्माया जाना था जो 'बॉम्बे टू गोवा' फिल्म का था और उस गाने में अमिताभ को डांस करना था वो भी 'चलती बस' में |
अमिताभ की इस परेशानी को महमूद साहब ने समझ लिया और सभी को निर्देश दिया की अमिताभ बच्चन जैसा भी डांस करे उसे री-टेक न किया जाये, बल्कि ताली बजा कर उनका उत्साह बढाया जाये |
इस तरह से शायद अमिताभ बच्चन ने डांस करना सिखा और बिना नक़ल किये उन्होंने अपने डांस स्टेप्स को बेहतर किया | बाद में ये हो सकता है की अमिताभ डांस में किसी बड़े डांसर को फॉलो करते हों जो उनके डांस करने के दौरान फोकस में आता हो लेकिन उन्होंने किसी की नक़ल की है ये नहीं हो सकता |
आपको ये छोटी से जानकारी कैसी लगी, कमेंट कर के बतायें | अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो सब्सक्राइब करें|