सोहम चक्रवर्ती की जीवनी हिंदी में

सोहम चक्रवर्ती का जीवन परिचय (Soham Chakraborty Jivan Parichay) बहुत ही उत्सुकता से भरा पड़ा है अगर आप समझते हैं की ये सिर्फ एक अभिनेता भर हैं तो आप गलत हैं | Soham Chakraborty बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के भारतीय अभिनेता के साथ ही निर्माता और टेलीविज़न पर्सनालिटी भी है और बंगाल में बहुत प्रसिद्ध हैं | इनका जन्म 4 मार्च 1984 को हुवा था | इन्होनें कई फिल्मे बचपन में ही कर ली थी, आप को जानकर हैरानी होगी की Tollywood की लगभग 100 फिल्मो में ये बतौर child artist भी काम कर चुके हैं | इसलिए ये कहा जा सकता है की फिल्म इंडस्ट्री इनके लिए नयी नहीं है | Soham Chakraborty ने अपने अभिनय छमता का परिचय देते हुये कई फिल्म के लिए अवार्ड भी जीते हैं जिसमे Uttam Kumar Awards, Star Jalsa अवार्ड आदि शामिल हैं | वैसे तो देखा जाये तो एक्टर को सभी पहचानते हैं लेकिन जो एक राज्य की फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय हो वो अन्य राज्य में हो ऐसा नहीं होता | लेकिन सोहम की पहचान सिर्फ बंगाल तक ही सिमित नहीं है इनकी फिल्मो और इनके दीवाने बांग्लादेश के साथ ही आसाम प्रदेश में भी बहुत से हैं | इन...