Posts

Showing posts from June, 2023

सोहम चक्रवर्ती की जीवनी हिंदी में

Image
सोहम चक्रवर्ती का जीवन परिचय (Soham Chakraborty Jivan Parichay) बहुत ही उत्सुकता से भरा पड़ा है अगर आप समझते हैं की ये सिर्फ एक अभिनेता भर हैं तो आप गलत हैं |  Soham Chakraborty बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के भारतीय अभिनेता के साथ ही निर्माता और टेलीविज़न पर्सनालिटी भी है और बंगाल में बहुत प्रसिद्ध हैं |  इनका जन्म 4 मार्च 1984 को हुवा था | इन्होनें कई फिल्मे बचपन में ही कर ली थी, आप को जानकर हैरानी होगी की Tollywood की लगभग 100 फिल्मो में ये बतौर child artist भी काम कर चुके हैं |  इसलिए ये कहा जा सकता है की फिल्म इंडस्ट्री इनके लिए नयी नहीं है | Soham Chakraborty ने अपने अभिनय छमता का परिचय देते हुये कई फिल्म के लिए अवार्ड भी जीते हैं जिसमे  Uttam Kumar Awards, Star Jalsa अवार्ड आदि शामिल हैं | वैसे तो देखा जाये तो एक्टर को सभी पहचानते हैं लेकिन जो एक राज्य की फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय हो वो अन्य राज्य में हो ऐसा नहीं होता |  लेकिन सोहम की पहचान सिर्फ बंगाल तक ही सिमित नहीं है इनकी फिल्मो और इनके दीवाने बांग्लादेश के साथ ही आसाम प्रदेश में भी बहुत से हैं |  इन...

चंद्रप्रभा की जीवनी | Chandraprabha Jivan Parichay

आज इस पोस्ट में चंद्रप्रभा अभिनेत्री जीवन परिचय (Chandraprabha Jivan Parichay) की बात करेंगे |  हिंदी सिनेमा में ऐसे बहुत से नाम हुये जिन्होंने बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बनाया और कई सफल फिल्मो में काम करके प्रशंशा पाई, लेकिन वे कभी भी लाइमलाइट में नहीं रही |  उन्हें लोगो ने चेहरे से जरुर पहचाना लेकिन अगर उनका नाम लिया जाता था तो लोगो के जेहन में एकबारगी उनका चेहरा नहीं आता था | उनकी पहचान के लिए उनकी फिल्मो में उनके निभाए किरदार की याद दिलानी पड़ती थी |  चंद्रप्रभा अभिनेत्री बायोग्राफी (Chandraprabha Biography) एक बहुत ही मशहुर अभिनेत्री थी बॉलीवुड में जिनका नाम चंद्रप्रभा (Chandraprabha) था |  इन्होने कई हिंदी मूवी में अभिनय किया और उनके वो फिल्मे कहानी, अभिनय और गानों के कारण हिट भी रही | उनमे काम करने वाले अन्य कलाकारों ने तो अपनी एक अलग पहचान बनायीं और इनका सिर्फ इमेज बन पाया | इस पोस्ट के माध्यम से उनके बायोग्राफी (Biography) पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है | अभिनेत्री Chandraprabha का दौर 1936 से 1946 तक रहा और इन्होने इस दौर में कई बेहतरीन फिल्म टॉप के अभ...

अंकुश हाजरा जीवन परिचय | Ankush Hazra Jivan Parichay

Image
आज जानते हैं अंकुश हाजरा जीवन परिचय (Ankush Hazra Jivan Parichay) | अंकुश हाज़रा एक बंगाली एक्टर हैं और ये भारत में रहते हैं |  इनकी भाषा बंगाली है और ये बंगाली फिल्मो के जानेमाने कलाकार हैं | उन्होंने बंगाली फिल्मो में अच्छा नाम कमाया है और बंगला फिल्मो में इन्होने 'Kellafate' फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत की है | इस फिल्म को 2010 में रिलीज़ किया गया था |  अंकुश हाज़रा के करियर की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी | इन्होने अपने अभिनय क्षमता का परिचय देते हुये फिल्मो के निर्देशक Pijus Saha को अपने काम से बेहद प्रभावित किया |  जब Pijus उस समय में एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म Kellafate का निर्माण करने जा रहे थे और ये फिल्म Entertainment P4 के बैनर के तहत बन रही थी |  जो की बंगाल फिल्मो के लिए एक बड़ा बैनर है और किसी भी निर्माता और हीरो को इस बैनर के तहत फिल्म मिलना उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है |  आपको ये भी बता दे की फिल्म Kellafate का निर्माण और निर्देशन दोनों Pijus Saha ने ही किया था और फिल्म बेहतरीन बनी भी थी | इस फिल्म को बनाने के दौरान Saha ने एक नय...

अल्लू अर्जुन कौन है, उम्र, फ़िल्में, बायो

Image
आज बात करेंगे अल्लू अर्जुन जीवन परिचय (Allu Arjun Jivan Parichay) यानी अल्लू अर्जुन बायोग्राफी की | अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्में जो लिस्ट में हैं सबसे ऊपर - अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक जानेमाने नाम हैं |  इन्होने कई फिल्मो में बेहतरीन किरदार निभाए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में नए लोगो के आइकॉन हैं| इनकी पारिवारिक पृष्ट्भूमि भी फिल्मो से जुडी रही है |  ये दक्षिण भारतीय फिल्म के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं | अल्लू अर्जुन का अभिनय और नृत्य शैली बहुत अच्छी है | इनकी फिल्मे दर्शकों को आकर्षित करती हैं और उन्हें अंत तक सिनेमा हॉल में बैठाये रखने में सफल रहती हैं |  इनके प्रशंशक इन्हे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करते हैं | एक अच्छा खासा वर्ग इन्होने अपने आकर्षक अभिनय क्षमता से बना लिया है |  अल्लू अर्जुन की लम्बाई है १.६ मीटर (Allu Arjun height is 1.6 m). इनकी सभी फोटोग्राफ्स में एक अलग आकर्षण है| इनके ८.७ मिलियन फोल्लोवेर्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं और इनका अकाउंट हमेशा अपडेट होता रहता है | अल्लू अर्जुन फैमिली डिटेल्स अल्लू अर्जुन हेयर स्टाइल - इनके कुछ अपने हेयर स्...