Type Here to Get Search Results !

ईविल एन्जिल क्या है | What Is Evil Angel

आईये जानते हैं ईविल एन्जिल क्या है, What Is Evil Angel और इसका इतिहास, कामयाबी की कहानी, स्थापना, मालिक का नाम, मुख्यालय, वेबसाइट, फिल्म निर्माण, कमाई, बदलाव, उसका नाम कैसे पड़ा आदि की जानकारी संक्षिप्त में इस पोस्ट के माध्यम से | 

इस सब के अतिरिक्त इससे संदर्भि कुछ और बाते जो शायद आपको पता न हो |

ईविल एन्जिल के बारे में जानकारी | Evil Angel Ki Jankari 

Evil Angel एक अमेरिका की प्रोडक्शन कंपनी है जो वयस्क फिल्मों का निर्माण करती है, इसकी स्थापना जॉन स्टैग्लियानो द्वारा की गयी थी और इसका स्वामित्वा भी उनके पास ही था | 

जॉन स्टैग्लियानो और एविल एंजेल की ओर से 1980 के दशक में वयस्क फिल्मों को बनाने का काम शुरू किया और कई फिल्म निर्देशकों ने उनके काम को सराहा और उनके साथ काम भी किया | 

इनके काम की प्रसंशा के अतिरिक्त इन्हें इनकी फिल्मों के लिए किये गए काम के लिए पुरस्कृत भी किया गया | 

Evil Angel स्टूडियो की नीव 33 साल पहले रख दी गयी थी और इसका मुख्यालय वैन नुय्स, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया 91405, यू.एस में अवस्थित है | 

इसका वयवसाय पूरे विश्व में फैला हुआ है | इस स्टूडियो के प्रमुख व्यक्ति में जॉन स्टैग्लियानो, ईविल क्रिस, एलेक्जेंड्रा केली का नाम आता है| 

Evilangels स्टूडियो का काम मांग के अनुरूप विडियो का निर्माण करना है इसकी एक ऑफिसियल वेबसाइट,  evil angel com भी सक्रिय अवस्था में है | 


Evil Angel


इसके मालिक का नाम जॉन स्टैग्लियानो है | वैसे आपको बता दें की ईविल एन्जिल स्टूडियो को सबसे बड़ा और सबसे टॉप के फिल्म निर्माता के रूप में जाना जाता है | 

ये एक ऐसी कंपनी है जो अमेरिका की कुछ सिमित और अच्छी फिल्म निर्माता कंपनीयों पर फिल्म वित्ररण के क्षेत्र में हावी रहती हैं और अपने हितों को EvilAngel सबसे ऊपर रखने के साथ ही सबसे ज्याद फायदा प्राप्त करने वाली कंपनी के रूप में छाई हुईं है | 

शुरूआती दौर में एविल एंजेल ने फिल्म से विडियो टेप में जब स्विच किया तो उसकी उद्योग को प्रमुखता मिली | 

1970 के दौर में सेल्युलाइड पर जो फिल्म शूट होती थी, उसकी लम्बाई करीब 35mm की होती थी और उस पर आने वाला खर्च 350000 डॉलर के आस पास होता था | 

उसी दौरान 'वीसीआर' बाज़ार में आ गया था इसलिए निर्मातावो ने ये निर्णय लिया की फिल्म की शूटिंग विडियो टेप पर होगी | ऐसा करने से उनका खर्च घट गया ओर वो 40000 डॉलर से कम होकर 5000 डॉलर पर आ गया |

1990 के दौर में विडियो कैमरा की मदद से एविल एंजेल 8000 डॉलर में भी फिल्म का निर्माण करने लगी थी और स्टैग्लिआनो ने कम जानकारी होने के बावजूद 8000 डॉलर खर्च कर के पहली फिल्म का निर्माण किया जो थी - बाउंसिंग बन्स | 

उसके बाद आने वाले छह साल तक दुसरे कंपनी के लिए फिल्म का निर्माण किया और उसके साथ ही फिल्म के वितरण के लिए भी फिल्मों की शूटिंग को जोरदार ढंग से किया | 

1989 के दौर में उन्होंने ईविल एन्जिल को शुरू किया और अपनी फिल्मों का निर्माण करना भी शुरू किया | इस कंपनी के नाम उस समय रखा गया जब जॉन स्टैग्लियानो एक स्ट्रिपर के तौर पर काम कर रहे थे | 

उन्होंने बताया की जब वे अपने स्ट्रिपर के काम को कर रहे थे तभी एक लड़के ने उन्हें ईविल जॉन कह कर पुकारा और एक लड़की ने अपने आप को एंजेल कहा था, इन दोनों शब्दों से उनके लगाव के कारण ही कंपनी का नाम ईविल एन्जिल पड़ा | 

1990 का दशक जॉन स्टैग्लियानो के लिए बेहतरीन रहा और या सबसे सफल शख्सियतों में से एक बन गए | 

इसी क्रम में 1990 में स्टैग्लियानो ने इसकी एक सहायक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम एलिगेंट एंजेल लेबल था| 

1993 तक स्टैग्लियानो की कंपनी तीन सप्ताह में एक नया वीडियो टेप तैयार कर ले रही थी, और सालाना 1 मिलियन डॉलर से भी कहीं ज्यादा कमाई कर ले जा रही थी | 

1996 तक इन्होने आधा मिलियन वीडियो बेच दिया था | इनकी कंपनी के लाभदायक होने की बात तब सामने आई जब 1997 में यू.एस. न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की जांच ने ईविल एंजेल का आंकलन किया और सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी करार दिया | 

ईविल एन्जिल स्टूडियो ने 2007 में 60 श्रेणियों में 127 एवीएन पुरस्कारों के लिए नामांकित हुईं और 2008 में 18 एवीएन पुरस्कार भी जीते | 

स्टैग्लियानो को "सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-वीडियो" का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ | 2007 के अगस्त में ईविल एंजेल और जूल्स जॉर्डन ने डीवीडी पायरेसी के एक लीगल मामले में जीत हासिल की और 17.5 मिलियन डॉलर की राशी जीत में प्राप्त की | 

ये राशी पायरेसी के मामले की अब तक की सबसे बड़ी राशी है, ये मुक़दमा 2005 में कंपनी द्वारा दायर किया गया था | 

लेकिन 2008 के अप्रैल में एविल एंजेल और स्टैग्लिआनो को संघीय अश्लीलता के आरोपों का सामना करना पड़ा और कानूनी कार्यवाही में भाग लेना पड़ा | 

आपको ये जानकारी 'ईविल एन्जिल क्या है, What Is Evil Angel' कैसी लगी कमेन्ट कर के बतायें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments