फिल्म शूटिंग में मरने वाले अभिनेता कौन है
शूटिंग के दौरान हादसे में मरने वाले अभिनेता - बहुत कम लोग जानते हैं कि इन 4 शीर्ष अभिनेताओं की फिल्म की शूटिंग के दौरान दुखद मृत्यु हो गई (Celebrities Died Young) ।
मृत्यु सार्वभौमिक सत्य है और कोई भी पृथ्वी छोड़ने का सही समय नहीं जान सकता है। कोई भी इस पर नहीं सोचता है क्योंकि अगर वे जान गए की उनकी मृत्यु कब और किन परिस्थितियों में होगी तो उनका जीवन नर्क जैसा हो जायेगा और वे कोई भी काम सही और निर्भीक रूप से नहीं कर पाएंगे |
उनके जीवन का आनंद समाप्त हो जायेगा|
फिल्म शूटिंग में मरने वाले अभिनेता | Which actors died during filming?
आज अपने ब्लॉग के माध्यम से कुछ जानकारिया शेयर कर रहा हूँ | उन टॉप 4 नौजवान एक्टर्स की जानकारी आपके लिए दी जा रही है |
आज हम उन चार मूवी एक्टर्स के बारे में जानेगे जिनकी मृत्यु फिल्म के बनने के दौरान हुई और वो बहुत दुखद थी | ये अभिनेता अपने कार्य फ़िल्मी जीवन में बहुत सफल थे और लोगो के बिच बहुत लोकप्रिय थे | फिल्मो में किये गए रोले को दर्शको का अभूत्पूर्वा प्यार और सम्मान मिला |
इनकी मृत्यु इनके प्रशंषको के लिए निजी छति थी जो कभी भर नहीं पायी | ये सभी लोग जानते हैं की एक्टर बनना आसान नहीं है और उसमे भी एक्शन हीरो |
रोना-धोना तो कोई भी कर सकता है लेकिन कॉमेडी और एक्शन सीन को निभाने में बहुत मेंहनत लगती है और हमेशा अपने आप को अपडेट रखना पड़ता है |
एक्शन की प्रॉपर ट्रेनिंग लेनी पड़ती है और फिल्म के किरदार को समझना पड़ता है | बच्चे भी एक्शन ड्रामा (love action drama) को पसंद करते हैं |
कुछ Hollywood Actors और Bollywood Actors ऐसे हैं जिनके एक्शन वाले रोले को देखने के लिए दर्शक बार-बार सिनेमा हॉल को जाते हैं और ये सिर्फ इंडिया में ही नहीं है, विदेशो में भी लोगो का क्रेज इनके तरफ बना हुआ है| भारत में भी कुछ Tamil और Telugu Actors (South Indian Actors) के एक्शन से लोग प्रभावित हैं बच्चे और young लोग इनसे प्रेरित होकर एक्शन और ड्रामा सीखते हैं |
बच्चो में तो कुछ एक्शन फिल्मस्टार का गजब का क्रेज है और वे उनको अपना आदर्श भी मानते हैं|
फिल्म शूटिंग में मरने वाले अभिनेता के नाम
ब्रूस ली - वह फिल्म उद्योग के बड़े स्टार थे। उनके करियर का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ था और बहुत कम समय में करोड़ो दर्शकों का प्यार पाया |
ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स में अच्छी तरह से प्रशिक्षित थे और फिल्म में लड़ाई के दृश्य देने में माहिर थे | इनके दिए हुए हर सीन में स्वाभाविकता थी और ये ही लोगो को उनसे जोड़ता था |
इनकी 20 जुलाई 1973 को दर्दनाक सिर दर्द से निधन हो गया। इनकी मृत्यु पेनकिलर्स से एलर्जी के कारण हुई थी। प्रशंषको का प्यार पाने वाले ब्रूस ली की फिल्मे आज भी चर्चा में रहती हैं और लोग उन फिल्मो को एक अच्छी फिल्म के उदाहरण के रूप में देखते हैं |
ब्रैंडन ली ’द क्रो'- ये एक बड़े अभिनेता थे जिनकी मृत्यु 31 मार्च 1993 को हुई थी। उनकी मृत्यु फिल्म 'द क्रो' की शूटिंग के दौरान हुई थी। दुर्घटना ने इनके पेट को प्रभावित किया था और ये फिल्म के सेट पर हुई थी| फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों से लंबित थी शूटिंग शुरू होने के बाद ये दुर्घटना हुई।
इनके प्रत्येक भूमिका को दर्शकों द्वारा सराहा गया और ब्रैंडन ली ने अपने फॉलोवर्स के बीच लोकप्रियता को बढ़ाया। शायद फिल्म के इस सीन को फिल्माने के दौरान ही उनकी मौत होनी लिखी थी |
हीथ लेजर - वे बहुत अच्छे अभिनेता थे और उनकी उम्र 28 साल थी। हीथ लेजर अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे । इनकी मृत्यु ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई थी |
हीथ लेजर उस समय फिल्म 'द डार्क नाइट' में काम कर रहे थे। उन्हें इस फिल्म में अभिनय करने का पुरष्कार भी मिला। इन्होने बहुत ही कम समय में विश्व को अलविदा कह दिया |
इसका मलाल इनके प्रशंषको को आज भी है |
रिवर फीनिक्स - रिवर ने 2012 में फिल्म ’डार्क ब्लड’ में काम किया। रिवर फीनिक्स बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। 31 अक्टूबर 1993 को अधिक मात्रा में दवाओं के सेवन के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
यह घटना तब हुई, जब वह फिल्म 'डार्क ब्लड' के सेट पर थे। शूटिंग 11 दिनों में पूरी हो सकती थी। रिवर कई दवाओं का सेवन करते थे |
उनके सहयोगियों ने उनकी मृत्यु की सुचना दी थी | इन चार एक्टर्स ने अपने जीवन काल में जो प्रसिद्धि हासिल की वो बेहिसाब थी और नए कलाकारों के मार्गदर्शन के लिए मिल का पत्थर साबित होती |
ये चार एक्टर थे जो फिल्म शूटिंग में मरने वाले अभिनेता में से एक थे |
Comments